आईपीएल (IPL) 2023 का 5वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की तरफ से खेल रहे भारत के 37 वर्षीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा का कैच लिया और इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 200 या उससे अधिक कैच लेने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। उन्होंने 374 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। कार्तिक से पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने ही यह करनामा किया है।
दिनेश कार्तिक के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था। इसके बाद से लेकर अब तक वह भारत की राष्ट्रीय टीम के अलावा तमिलनाडु, साउथ जोन, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं।
बता दें कि, टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज है। उन्होंने 304 मैचों की 268 पारियों में विकेटकीपिंग करते हुए 207 कैच लिए हैं। उनके अलावा इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद एमएस धोनी ने 362 मैचों की 349 पारियों में 203 कैच लिए हैं।
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसमें तिलक वर्मा द्वारा खेली गई 46 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी शामिल रही। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाया। जवाब में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 73 रन बनाकर एक आसान जीत दिला दी। आरसीबी ने 8 विकेट से मुकाबले को जीता।