विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के स्वास्थ्य को लेकर आरसीबी (RCB) के हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कार्तिक को बल्लेबाजी के दौरान क्या हो गया था। संजय बांगर के मुताबिक दिनेश कार्तिक बीमार हो गए थे और जब वो ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब उनको उलटी होने लगी थी।
दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। हालांकि जब वो आउट होकर जाने लगे तो रास्ते में कई बार उनको उलटी आई। देखकर साफ पता चल रहा था कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और दूसरी पारी में वो फील्डिंग के लिए भी नहीं आए। उनकी जगह पर अनुज रावत ने विकेटकीपिंग की।
दिनेश कार्तिक को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था - संजय बांगर
मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बताया कि दिनेश कार्तिक को क्या हुआ था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक को अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि वो डिहाइड्रेट हो गए हैं। अब हमें तीन-चार दिनों के बाद मुकाबला खेलना है तो शायद दवाई लेने के बाद कार्तिक अगले मैच के लिए फिट हो जाएं। वो हमारी टीम के अहम सदस्य हैं और एक अहम रोल निभाते हैं।"
आपको बता दें कि आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने इस टार्गेट को सूर्यकुमार यादव के धुआंधार पारी की बदौलत 16.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत हासिल की। इस हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।