IPL 2023 - अभी तक इडेन गार्डेन में फैंस रसेल-रसेल बोलते थे लेकिन अब रिंकू-रिंकू बोलते हैं...नितीश राणा का बड़ा बयान

रिंकू सिंह ने एक बार फिर आखिरी ओवर में मैच जिताया (Photo Credit - IPLT20)
रिंकू सिंह ने एक बार फिर आखिरी ओवर में मैच जिताया (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जिस तरह से आखिरी गेंद पर चौका लगाकर केकेआर (KKR) को जीत दिलाई, उसके बाद से उनकी ही चर्चा हो रही है। वहीं रिंकू सिंह को लेकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो काफी समय से कोलकाता में खेल रहे हैं। पहले इडेन गार्डेन का क्राउड रसेल-रसेल चिल्लाता था लेकिन अब रिंकू-रिंकू कहता है।

कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए आखिर के कुछ ओवरों में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 23 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। हालांकि जब वो आखिरी ओवर में आउट हो गए तब मैच रिंकू सिंह ने ही जिताया। रिंकू सिंह ने सिर्फ 10 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।

रिंकू सिंह ने अपने लिए सम्मान हासिल किया है - नितीश राणा

मैच के बाद नितीश राणा ने रिंकू सिंह की काबिलियत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मैं रिंकू से यही कहते रहता हूं कि अपने आप पर भरोसा रखो। क्योंकि आपने जो कर दिखाया है वो कई लोग कभी भी नहीं कर पाएंगे। जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो सारा क्राउड रिंकू-रिंकू चिल्ला रहा था। इस साल उन्होंने ये अपने दम पर कमाया है। मैं कई सालों से केकेआर टीम का हिस्सा रहा हूं और मुझे आदत है कि यहां के क्राउड से रसेल-रसेल सुनने की लेकिन अब जब रिंकू-रिंकू सुनता हूं तो मुझे काफी खुशी होती है और गर्व महसूस होता है। इस सीजन रिंकू ने ये सम्मान हासिल किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment