IPL 2023 - केकेआर के खिलाफ निकोलस पूरन की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर आई बड़ी प्रतिक्रियाएं

निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी खेली (Photo - IPL)
निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी खेली (Photo - IPL)

आईपीएल 2023 (IPL) का 68वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इडेन गार्डेन में है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी तरफ से केवल निकोलस पूरन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। उन्होंने अकेले दम पर धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट रखा है। निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। अगर उनकी ये पारी ना होती तो शायद लखनऊ की टीम इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।

निकोलस पूरन ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया, उसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने निकोलस पूरन की इस बेहतरीन पारी को लेकर क्या कहा ?

निकोलस पूरन की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

निकोलस पूरन ने दबाव में एक और जबरदस्त पारी खेली।
Nicholas Pooran , He is Freaking Beast another brilliant knock under pressure #KKRvsLSG #LucknowSuperGaints #IPLPlayOffs https://t.co/vEGArmfiIC
निकोलस पूरन ने आकर टीम को बचाया।
Pooran the savior#LSGvsKKR
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज वेस्टइंडीज जैसी लग रही थी और निकोलस पूरन तो एकदम वेस्टइंडीज वाले लग रहे थे।
@mufaddal_vohra Lsg aj LSG Kam West Indies jyda lag Rahi thi aur upar se pooran to bilkul lag Raha tha https://t.co/BFpSjIWnXy
निकोलस पूरन का सेलिब्रेशन कुछ इस तरह का रहा।
Nicholas Pooran celebration. 👌😍#KLRahul | #KKRvLSG | #IPL2023 https://t.co/H5hlZyHfrG
निकोलस पूरन ने काफी बेहतरीन पारी खेली। एक और दिलचस्प चीज कि वो नारेन के खिलाफ अटैक नहीं करना चाहते थे। वो नारेन के खिलाफ लगातार अटैक करते रहे।
Excellent innings from pooran. One interesting point is he never wanted to take on Narine.. Consciously just took singles against narine.. Thoughts on matchup? @ashwinravi99 @prasannalara @crikipidea #hallab
आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट निकोलस पूरन के ऊपर ही रहा है।
Invest in Nicolas Pooran is the only best investment in IPL 2023.#KKRvLSG
निकोलस पूरन का आभार जिन्होंने इतनी बेहतरीन पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
From 73/5 to 176/8. LSG will feel relieved thanks to Pooran's special knock during the middle-overs
From 73/5 to 176/8.Great contributions from Pooran and Badoni.Gowtham's cameo at end ensured that we go past 170.On to the bowlers now.#KKRvLSG | #IPL2023 https://t.co/drEIRySpMQ
निकोलस पूरन काफी स्पेशल प्लेयर हैं।
Nicholas pooran. The special player!
Aaj kkr vs west indies ka match dekh k maja aaya aur nicholas pooran ne captaincy knock bhi khela #KKRvLSG #IPLPlayOffs #IPL2023 @mufaddal_vohra @GautamGambhir @LucknowIPL #BCCI
ऐसा लगता है कि निकोलस पूरन आज वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे थे।
@mufaddal_vohra Looks like today Nicholas Pooran played for West Indies.
निकोलस पूरन का आभार जिन्होंने LSG को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
Thank You Nicholas Pooran for LSG's respectable total 💙🙏 https://t.co/QUO2DYi795

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment