आईपीएल 2023 (IPL) का 68वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इडेन गार्डेन में है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी तरफ से केवल निकोलस पूरन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। उन्होंने अकेले दम पर धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट रखा है। निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। अगर उनकी ये पारी ना होती तो शायद लखनऊ की टीम इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।
निकोलस पूरन ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया, उसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने निकोलस पूरन की इस बेहतरीन पारी को लेकर क्या कहा ?
निकोलस पूरन की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
निकोलस पूरन ने दबाव में एक और जबरदस्त पारी खेली।
निकोलस पूरन ने आकर टीम को बचाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज वेस्टइंडीज जैसी लग रही थी और निकोलस पूरन तो एकदम वेस्टइंडीज वाले लग रहे थे।
निकोलस पूरन का सेलिब्रेशन कुछ इस तरह का रहा।
निकोलस पूरन ने काफी बेहतरीन पारी खेली। एक और दिलचस्प चीज कि वो नारेन के खिलाफ अटैक नहीं करना चाहते थे। वो नारेन के खिलाफ लगातार अटैक करते रहे।
आईपीएल 2023 में सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट निकोलस पूरन के ऊपर ही रहा है।
निकोलस पूरन का आभार जिन्होंने इतनी बेहतरीन पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
निकोलस पूरन काफी स्पेशल प्लेयर हैं।
ऐसा लगता है कि निकोलस पूरन आज वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे थे।
निकोलस पूरन का आभार जिन्होंने LSG को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।