सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने अपना वर्चस्व स्थापित किया। इस मैच में रन भी बने लेकिन पेसर्स ने काफी ज्यादा विकेट्स निकाले। यही वजह रही कि इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जो आज तक आईपीएल इतिहास (IPL) में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। आईपीएल इतिहास में ये पहला मुकाबला था जिसमें तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम को एक और हार मिली और अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली वो पहली टीम हैं।
तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट लेकर रचा इतिहास
इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके बाद गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे। टीम की तरफ से दो तेज गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और मोहित शर्मा ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।
चौंकाने वाली बात ये रही कि स्पिनर्स को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और तेज गेंदबाजों ने मिलकर 17 विकेट चटका दिए। आईपीएल के किसी भी मैच में तेज गेंदबाजों द्वारा ये सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। दोनों ही टीमों की तरफ से तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला।