इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) के शेड्यूल का पिछले काफी समय से फैंस को इंतजार था, आखिरकार वो इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ और इस मेगा टी20 लीग के इस साल का शेड्यूल सबके सामने आ गया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को रोमांचक टी20 लीग के 16वें सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है। ओपनिंग मैच 31 मार्च को होगा, वहीं फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा, जहाँ घरेलू टीम गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। इस सबसे बड़े टी20 इवेंट की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर भी हर किसी की नजरें लगी रहेंगी। मुंबई इडियंस ने 5 बार खिताब पर कब्जा किया है, अब वो छठी बार चैंपियन बनने की तरफ देख रहे होंगे। आईपीएल के इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग स्टेज के मैचों के अलावा प्लेऑफ के मैच बाद में होंगे। बोर्ड ने कुल 70 लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया है, वहीं बाद में प्लेऑफ का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस बार कुल 12 वेन्यू तय हुए हैं। सभी टीमों को अपने घरेलू मैदानों में भी खेलने का मौका दिया जायेगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम सीजन का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी, वहीं अपना अंतिम लीग मैच 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।आइये नजर डालते हैं IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के पूरे शेड्यूल परपहला मुकाबला : 2 अप्रैल, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु (शाम 7:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 8 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 11 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली (शाम 7:30 बजे)चौथा मुकाबला : 16 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई (दोपहर 3:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 18 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)छठा मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई (शाम 7:30 बजे)सातवां मुकाबला : 25 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)आठवां मुकाबला : 30 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (शाम 7:30 बजे)नौवां मुकाबला : 3 मई बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली (शाम 7:30 बजे)दसवां मुकाबला : 6 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई (शाम 3:30 बजे)11वां मुकाबला : 9 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई (शाम 7:30 बजे)12वां मुकाबला : 12 मई बनाम गुजरात टाइटंस, मुंबई (शाम 7:30 बजे)13वां मुकाबला : 16 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 21 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई (दोपहर 3:30 बजे) View this post on Instagram Instagram Post