आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शेड्यूल बीसीसीआई ने काफी पहले जारी कर दिया था और टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इस सीजन कई टीमों को अपने घरेलू मैदानों में काफी समय बाद खेलने का मौका मिलेगा। कुछ ऐसा ही हाल पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का भी है, जो आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी और अपना पहला घरेलू मैच 5 अप्रैल को गुवाहाटी में खेलेगी। वैसे तो राजस्थान का होम ग्राउंड जयपुर में है लेकिन टीम ने कुछ मुकाबलों के लिए गुवाहाटी को भी अपना होम ग्राउंड बनाया है।
जयपुर में टीम अपना पहला मुकाबला 19 अप्रैल को खेलेगी, जब उनकी भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में चार अन्य टीमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं।
आइये नजर डालते हैं IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स के पूरे शेड्यूल पर
पहला मुकाबला : 2 अप्रैल, बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद (दोपहर 3:30 बजे)
दूसरा मुकाबला : 5 अप्रैल, बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी (शाम 7:30 बजे)
तीसरा मुकाबला : 8 अप्रैल, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, गुवाहाटी (दोपहर 3:30 बजे)
चौथा मुकाबला : 12 अप्रैल, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई (शाम 7:30 बजे)
पांचवां मुकाबला : 16 अप्रैल, बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद (शाम 7:30 बजे)
छठा मुकाबला : 19 अप्रैल, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम 7:30 बजे)
सातवां मुकाबला : 23 अप्रैल, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु (दोपहर 3:30 बजे)
आठवां मुकाबला : 27 अप्रैल, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम 7:30 बजे)
नौवां मुकाबला : 30 अप्रैल, बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई (शाम 7:30 बजे)
दसवां मुकाबला : 5 मई, बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम 7:30 बजे)
11वां मुकाबला : 7 मई, बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, जयपुर (शाम 7:30 बजे)
12वां मुकाबला : 11 मई, बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता (शाम 7:30 बजे)
13वां मुकाबला : 14 मई, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)
14वां मुकाबला : 19 मई, बनाम पंजाब किंग्स, धर्मशाला (शाम 7:30 बजे)