IPL 2023: गौतम गंभीर का बेबाक बयान, इस टीम को होमग्राउंड पर हराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा

गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्‍नई सुुपरकिंग्‍स को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण होगा
गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्‍नई सुुपरकिंग्‍स को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण होगा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। 31 मार्च से आईपीएल का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। इस बार टीमों को अपने होमग्राउंड पर मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिस पर लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौतम गंभीर ने कहा कि चेपॉक स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को हराना किसी टीम के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपना पहला घरेलू मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलेगी।

गंभीर के हवाले से स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने कहा कि चेन्‍नई को बाहर ज्‍यादा मैच जीतने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्‍योंकि होमग्राउंड पर उसका रिकॉर्ड शानदार है। उन्‍होंने कहा, 'जब आप घर पर खेल रहे हो तो ये चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की हमेशा से ताकत रही है। उन्‍होंने हमेशा इसे अपना किला बनाया है। जब भी घर से बाहर खेलते हैं तो उनके लिए चुनौती होती है।'

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'जब आप घर में ज्‍यादा मैच जीतते हो तो आपको बाहर ज्‍यादा मैच जीतने की जरुरत नहीं होती। चेन्‍नई जाने वाली टीमों के लिए मेजबान टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी।'

उन्‍होंने कहा, 'पहले तो सभी मुकाबले समान परिस्थितियों में खेले गए। मगर इस बार टीमों के लिए चुनौती होगी क्‍योंकि उन्‍हें अलग-अलग मैदानों पर खेलना है और हर ग्राउंड की बाउंड्री, पिच व संयोजन अलग है। जब नीलामी चल रही थी, तब सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए टीम संयोजन तैयार किया।'

गंभीर ने बताया कि सुपरकिंग्‍स के पास चेपॉक में स्पिनरों के लिए मददगार पिच बनाने के संसाधन हैं। उन्‍होंने कहा कि रविंद्र जडेजा और महीश तीक्षणा को चेपॉक में गेंदबाजी करने में मजा आएगा।

केकेआर के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'अगर आप चेन्‍नई टीम को देखें तो उनके पास महीश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा हैं, जिन्‍हें घरेलू परिस्थितियां रास आएंगी। तो मेरा मानना है कि आप किसी टीम को हल्‍के में नहीं ले सकते हैं। अगर टूर्नामेंट दो या तीन स्‍थानों पर हो रहा होता तो संभवत: आप दो या तीन टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार बताते।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now