रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में टार्गेट का पीछा करते हुए अपनी विस्फोटक पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए ये ग्राउंड उनके लिए नया नहीं है। मैक्सवेल के मुताबिक जब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेलते हैं तब भी चिन्नास्वामी में उन्हें कुछ नया नहीं लगता है। वो इस ग्राउंड से भली-भांति परिचित हैं। मैक्सवेल ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियों में वो आरसीबी के लिए खेलते हैं वो उस तरह की परिस्थितियों के आदी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जब आरसीबी की टीम पावरप्ले में ही दो विकेट गंवाकर मुश्किलों में आ गई, तब ग्लेन मैक्सवेल ने ही पारी को संभाला। उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 61 गेंद पर 126 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और आरसीबी की मैच में वापसी करा दी। ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 36 गेंद पर 3 चौके और 8 छक्के की मदद से 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अगर वो आउट ना हुए होते तो शायद आरसीबी की टीम एक या दो ओवर पहले ही मुकाबला जीत जाती।
मैक्सवेल ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "अगर ऐतिहासिक रूप से देखें तो मैं जब भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, दो विकेट जल्दी गिर गए होते हैं तो फिर मैं आमतौर पर ज्यादा अच्छा खेलता हूं। जो दबाव होता है और नई गेंद स्विंग करती है वो मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ये रोल निभा चुका हूं। यहां पर भी जब मेरे दिमाग में इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो फिर ये ग्राउंड मेरे लिए नया नहीं है। खासकर बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए और जब बाउंड्री छोटी हो तो मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं।"