आईपीएल में रविवार के डबल हेडर में पहला मैच गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेला जाएगा। गुजरात का इस सीजन यह तीसरा मैच होगा। अब तक खेले गए दोनों मैचों को जीतकर गुजरात ने तालिका में 4 अंक हासिल किये हैं। गुजरात पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। केकेआर को अब तक खेले गए 2 मैचों में से एक में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के पास होम एडवांटेज रहेगा। केकेआर के लिए यह मैच आसान नहीं होगा।
केकेआर के लिए बल्लेबाजी समस्या रही है। लाइनअप में अनुभव की कमी रही है लेकिन जेसन रॉय के आने से फायदा होने की उम्मीद है। गुजरात की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतरीन दिख रही है। हालांकि पिछले मैच में केकेआर ने आरसीबी को हराया था। ऐसे में गुजरात को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रणनीति भी एक अहम पहलू है। जिस टीम की रणनीति ज्यादा बेहतर होगी, उसको मुकाबले में जीत मिलने के आसार ज्यादा रहेंगे।
संभावित एकादश
Gujarat Titans
गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी/यश दयाल और मोहम्मद शमी।
Kolkata Knight Riders
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय/वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद रहेगी। बीच मे स्पिनर रन रोकने में सहायक हो सकते हैं। पहले फील्डिंग का फैसला लिया जा सकता है। 180 से ऊपर का स्कोर पहले खेलकर बनाना होगा। मौसम साफ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय 3 बजे है। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।