IPL 2023, GT vs MI: दूसरे क्वालीफायर का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

मुंबई और गुजरात दोनों के लिए बड़ा मैच
मुंबई और गुजरात दोनों के लिए बड़ा मैच

आईपीएल के इस सीजन (IPL 2023) के फाइनल मैच से पहले अंतिम मुकाबला शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर रूप में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में चली जाएगी और हारने वाली टीम को अगले साल आना होगा। गुजरात के लिए प्लस पॉइंट यह है कि मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। गुजरात को इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है।

मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में चेन्नई में खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को पराजित किया था। ऐसे में मुंबई इंडियंस के भी हौसले बुलंद होंगे। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए मुंबई भी फाइनल में चेन्नई का सामना करने का प्रयास करेगी। गुजरात और मुंबई दोनों संतुलित टीमें हैं लेकिन दबाव भी रहेगा। जो टीम इस दबाव को सहन कर अच्छा खेलने में सफल रहेगी, जीत भी उसी की होगी।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद/जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मढ़वाल।

पिच और मौसम की जानकारी

पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जा सकता है क्योंकि चेज करते समय काफी ज्यादा दबाव रहेगा। मौसम को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बारिश जैसी कोई संभावना नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और पहली गेंद शाम 7 बजकर 30 मिनट से डाली जाएगी। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links