IPL 2023, GT vs MI: 35वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

मुंबई अपनी चौथी जीत की तलाश में होगी
मुंबई अपनी चौथी जीत की तलाश में होगी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को होने वाला यह मैच रोमांचक हो सकता है। दोनों टीमों के पास धाकड़ खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पहले से एक-दूसरे की रणनीति को समझते हैं।

गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को 6 मैचों में से तीन में जीत नसीब हुई है। मुंबई ने तीन मैच लगातार जीते थे। पिछले मैच में मुंबई को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उनका प्रयास वापसी करने का रहेगा।

घरेलू मैदान का एडवांटेज गुजरात की टीम के पास रहेगा। इसके अलावा घरेलू दर्शक भी रहेंगे। मुंबई इंडियंस के पास बल्लेबाजी में गहराई दिखाई देती है। गुजरात की टीम गेंदबाजी और बैटिंग दोनों में संतुलित है। कुल मिलाकर एक कांटे का मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

रिद्धिमान साहा (कीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा।

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (कीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ।

पिच और मौसम की जानकारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आसान रहेगी। यहाँ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलते हुए 200 का स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा। मौसम साफ़ रहेगा और कोई परेशानी नहीं रहेगी। शाम के समय तामपान में गिरावट आएगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links