आईपीएल में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का यह ओवरऑल 23वां मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए रॉयल्स ने तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। गुजरात की टीम ने भी चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करते हुए छह अंक अर्जित किये हैं लेकिन तालिका में तीसरा स्थान है।
गुजरात का प्रयास रहेगा कि इस मैच में जीत दर्ज करते हुए तालिका में पहला स्थान हासिल किया जाए। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स अपना टॉप स्थान रिटेन करना चाहेगी। रॉयल्स के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे बड़े नाम हैं। वहीँ गुजरात के पास गिल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
Gujarat Titans
रिद्धिमान साहा (कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
Rajasthan Royals
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मद मिलती है। पहले खेलने वाली टीम को बड़ा स्कोर करने के बारे में सोचना होगा। शाम के समय ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है और बैटिंग आसान होगी। इस मैच में 180 से 190 का स्कोर पहले खेलते हुए बनाना चाहिए।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार टॉस शाम 7 बजे होगा और मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है।