IPL 2023, GT vs SRH: 62वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

गुजरात टाइटंस की टीम जीत सकती है
गुजरात टाइटंस की टीम जीत सकती है

आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों में गुजरात का पलड़ा भारी है। 8 मैचों में जीत के साथ गुजरात फ़िलहाल अंक तालिका में टॉप पर है। अगर इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम बन जाएगी। हैदराबाद की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर है। उनके पास खोने को कुछ नहीं है।

हार्दिक पांड्या की टीम के बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में मुंबई से मिली हार को भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करते हुए गुजरात जीत दर्ज करने का प्रयास निश्चित रूप से करेगी। देखना होगा कि हैदराबाद की रणनीति इस मुकाबले में कैसी रहेगी। घरेलू मैदान पर मैच होने की वजह से गुजरात की टीम और ज्यादा घातक साबित हो सकती है। हैदराबाद के लिए आसान काम नहीं होगा।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।

Sunrisers Hyderabad

अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी।

पिच और मौसम की जानकारी

इस मैच में मौसम की स्थिति साफ़ रहेगी। पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन रहेगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 200 रनों का स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता होगी। गेंदबाज गति में मिश्रण कर पिटाई से बच सकते हैं।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा यह मुकाबला जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर भी लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links