IPL 2023 : रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर दिलाई KKR को यादगार जीत, गुजरात टाइटंस के राशिद खान की हैट्रिक बेकार 

रिंकू सिंह की पारी यादगार बन गयी
रिंकू सिंह की पारी यादगार बन गयी

अहमदाबाद में खेले गए IPL 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से एक यादगार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 204/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में केकेआर ने पूरे ओवर खेलकर 207/7 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इस सीजन केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को पहली बार सीजन में हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनिंग करने आये ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 33 रन जोड़े। साहा को सुनील नारेन ने आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। वह 17 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को 100 के स्कोर तक पहुँचाया। गिल ने 31 गेंदों में पांच चौके की मदद से 39 रन बनाये। अभिनव मनोहर ने 8 गेंदों में तीन चौके की मदद से 14 रनों की पारी खेली। सुदर्शन ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 38 गेंदों में 53 रन बनाकर 153 के स्कोर पर नारेन का शिकार बने। यहाँ से विजय शंकर का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने जमकर बड़े हिट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। शंकर ने 24 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाये। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर आउट हुए। एन जगदीशन भी 6 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा की शतकीय साझेदारी देखने को मिली और दोनों स्कोर को 128 तक ले गए। राणा ने 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। अय्यर अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और उनके बल्ले से 40 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 83 रन आये। 17वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने आंद्रे रसेल को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर बड़ा झटका दिया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने सुनील नारेन और शार्दुल ठाकुर को चलता कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यहाँ से लगा कि केकेआर के हाथ से मैच निकल गया और उन्हें आख़िरी ओवर में 29 रन बनाने थे। उमेश यादव ने यश दयाल की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी। यहाँ से जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। रिंकू ने अगली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। उन्होंने 21 गेंदों में एक चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now