IPL 2023 : गुजरात टाइटंस के नए कप्तान ने चुनी पहले बल्लेबाजी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने किये बड़े बदलाव 

टॉस के दौरान राशिद खान और नितीश राणा
टॉस के दौरान राशिद खान और नितीश राणा

IPL 2023 में आज दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (GT vs KKR) से होना है। गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टॉस जीतकर राशिद ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे, यह एक ताजा विकेट की तरह लग रहा है। वहीं राशिद ने बताया कि हार्दिक अस्वस्थ हैं, इसी वजह से आज नहीं खेल रहे। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। गुजरात ने हार्दिक की जगह विजय शंकर को मौका दिया है।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, मौसम और परिस्थितियों के कारण। मुझे लगा कि डिफेंड करना आसान हो सकता है। हमारे दिमाग में था कि पहले बल्लेबाजी करना ही सही तरीका होगा ताकि हमारे स्पिनर दूसरे हाफ में पिच का फायदा उठा सकें लेकिन यह ठीक है। केकेआर की टीम में टिम साउदी और मनदीप सिंह की जगह लोकी फर्ग्युसन और एन जगदीशन आये हैं।

IPL 2023 के 13वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस : राशिद खान (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

कोलकाता नाइटराइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Quick Links