कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलना है। इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हरभजन सिंह ने केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से नितीश राणा ने पिछले मैच में बल्लेबाजी की थी उसकी हरभजन सिंह ने काफी तारीफ की है। साथ ही वो उनकी कप्तानी से भी प्रभावित नजर आए।
आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में केकेआर फैंस को टीम के कप्तान नितीश राणा और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों ही बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आये हैं। रिंकू ने खेले चार मैचों में 78 की लाजवाब औसत से 156 रन बनाये हैं, जबकि नितीश के बल्ले से 36.25 की औसत से 145 रन निकले हैं।
नितीश राणा ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अकेले दम पर टीम को जीत के करीब ले गए थे। हरभजन सिंह उनकी इस बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं।
नितीश राणा कप्तानी के दौरान बेहतरीन फैसले ले रहे हैं - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "नितीश राणा ने पिछले दो मैचों में आगे बढ़कर केकेआर टीम को लीड किया है। उनकी टाइमिंग काफी जबरदस्त रही है। उन्होंने स्पिनर्स और पेसर्स को काफी बेहतरीन तरीके से अटैक किया है। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कप्तानी में भी उनके फैसले सही होते हैं।"
आपको बता दें कि दो बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी कोलकाता ने इस सीजन अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है और दो ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।