IPL 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चिरप्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। सीएसके की जीत में टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और कमाल की फील्डिंग से मैच को विपक्ष से दूर कर दिया। जडेजा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें सही मायने में सुपरहीरो बताया है।
रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन कल के मुकाबले से पहले कुछ खास नहीं रहा था। गेंदबाजी में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी लेकिन वानखेड़े में उनकी फिरकी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने इशान किशन, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा के रूप में तीन बड़े विकेट झटके। इस दौरान ग्रीन का उन्होंने जबरदस्त कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान किया। बल्लेबाज ने तेजी से सामने की तरफ शॉट खेला था लेकिन जडेजा ने उसे लपक लिया और अपनी ही गेंद पर विकेट चटकाया। मुकाबमे में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
रविंद्र जडेजा कभी भी अपनी टीम के पक्ष में मैच पलट सकते हैं - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की और कहा कि वह किसी भी समय अपनी टीम के पक्ष में मैच पलट सकते हैं। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा,
रविंद्र जडेजा सही मायने में सुपरहीरो हैं। वह गेंद या बल्ले से कभी भी मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ सकते हैं। कैमरन ग्रीन का जो कैच लिया था, उसे हर कोई नहीं ले सकता। वह इस तरह के खास खिलाड़ी हैं।
मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157/8 का बनाया था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस सीजन में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।