पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs RR) के बीच आईपीएल 2023 (IPL) में हुए मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने जिस तरह की पारी खेली वो काफी जबरदस्त रही। हरभजन के मुताबिक सैमसन की पारी शिमरोन हेटमायर से ज्यादा अहम थी क्योंकि उन्होंने ही मैच को बनाकर दिया।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 और शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।
संजू सैमसन ने ही मैच बनाकर दिया - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह का मानना है कि संजू सैमसन ने जो पारी खेली वो काफी ज्यादा अहम थी। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ये एक कप्तानी पारी थी। ऐसे खिलाड़ियों के पास दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा साहस होता है। सैमसन एक बहुत ही स्पेशल प्लेयर हैं। शिमरोन हेटमायर से ज्यादा इम्पैक्ट उनका इस गेम में था क्योंकि मैच तो उन्होंने ही बनाया और आखिर में शिमरोन हेटमायर ने इसे फिनिश किया। अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है तो फिर गेम को डीप लेकर जा सकते हैं। एम एस धोनी इसीलिए गेम को आखिर तक लेकर जाते थे क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता के ऊपर पूरा भरोसा रहता था। उन्हें पता रहता था कि अगर वो आखिर तक टिके रहे तो फिर मैच फिनिश कर देंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस जीत के साथ ही काफी हद तक पिछले साल मिली हार का बदला भी ले लिया है।