पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmye) की गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हेटमायर ने जिस तरह से आखिर तक खड़े रहकर मैच फिनिश किया उससे हरभजन सिंह काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि शिमरोन हेटमायर काफी अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 और शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। हेटमायर ने इस दौरान 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
हेटमायर एक अलग लेवल के बल्लेबाज हैं - हरभजन सिंह
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने शिमरोन हेटमायर की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ये प्लेयर अविश्वसनीय है। हेटमायर एक अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जब भी गेंद उनके जोन में होती है वो छक्का लगाते हैं। जब गेंद उनके जोन में नहीं होती है तो फिर वो सिंगल और डबल लेते हैं।"
हरभजन सिंह ने आगे कहा "जोस बटलर टॉप ऑर्डर में अपना काम कर रहे हैं और निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर काफी समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ हिट ही कर रहे हैं। वो अच्छी तरह से अपने शॉट खेल रहे हैं और जब आप इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो फिर आपको इसी तरह का रिजल्ट मिलता है।"
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में दोनों ओपनर भले ही फ्लॉप रहे लेकिन मिडिल ऑर्डर में सैमसन और हेटमायर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।