पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव काफी ज्यादा गेंदबाजों के ऊपर डॉमिनेट करते हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक सूर्यकुमार यादव जितना बेहतरीन तरीके से गेंदबाजों को डॉमिनेट कर रहे हैं उतना ज्यादा तो एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल भी नहीं कर पाते हैं।
मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 214/3 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से अपने नाम कर लिया।
मुंबई इंडियंस की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि आखिर में जब मैच फिनिश करने की बारी आई तब वो आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव जितना कोई भी डॉमिनेट नहीं करता है - हरभजन सिंह
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैंने कभी भी ऐसी चीज नहीं देखी थी कि आप इस तरह से गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं। मैंने काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है। मैंने एक भी प्लेयर ऐसा नहीं देखा जो इस तरह से डॉमिनेट करता हो। एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल ने खेला और चले गए लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई और बल्लेबाज किसी भी फॉर्मेट में इस तरह से डॉमिनेट कर सकता है। सूर्यकुमार यादव को फर्क नहीं पड़ता है कि उनके सामने कौन सा गेंदबाज है। उन्हें पता है कि हर एक गेंद को कहां पर हिट करना है। उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं जहां वो बाउंड्री लगाते हैं।"