गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आखिर के कुछ ओवरों में ये मुकाबला उनके हाथ से जा चुका था लेकिन राहुल तेवतिया ने ताबड़तोड़ छक्के लगाकर उनकी मैच में वापसी करा दी। हार्दिक पांड्या के मुताबिक उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मैच नहीं जिता पाए।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 5 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन तरीके से इस टार्गेट को डिफेंड किया और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए।
इस हार की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं - हार्दिक पांड्या
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 53 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
129 रन हम किसी भी दिन खुशी-खुशी ले लेते। हमने कुछ विकेट गंवा दिए। आखिर में राहुल तेवतिया हमको मैच में वापस लेकर आए, नहीं तो मैच हमारे हाथ से जा चुका था। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। मैंने और अभिनव मनोहर ने मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। मैं पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं कि मैच फिनिश नहीं कर पाया। मुझे मोहम्मद शमी के लिए बुरा लग रहा है। अगर आप इतनी बेहतरीन गेंदबाजी करें और विपक्षी टीम को इतने कम स्कोर पर रोक दें और फिर भी मैच ना जीतें तो बुरा लगता है।