IPL 2023 - हार्दिक पांड्या ने बताया कि यश दयाल को क्यों नहीं खिलाया जा रहा है ?

Nitesh
यश दयाल लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं
यश दयाल लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को लगातार नहीं खिलाने के पीछे बड़ी वजह बताई है। हार्दिक ने बताया कि क्यों यश दयाल पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक के मुताबिक यश दयाल केकेआर के खिलाफ मैच के बाद बीमार पड़ गए थे और इसी वजह से उन्हें अभी नहीं खिलाया जा रहा है।

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यश दयाल को एक ही ओवर में पांच छक्के पड़ गए थे। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए उमेश यादव के साथ मिलकर इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। यश दयाल पांच छक्के खाने के बाद काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे और गुजरात के प्लेयर्स ने उन्हें सांत्वना भी दी।

वहीं उस मैच के बाद से ही यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर क्यों यश दयाल को नहीं खिलाया जा रहा है। अब कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसका जवाब दे दिया है।

यश दयाल का वजन कम हो गया था - हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा "केकेआर के खिलाफ मैच के बाद यश दयाल बीमार पड़ गए थे और इसी वजह से उनका वजन 7-8 किलो कम हो गया है। उस वक्त वायरल भी फैला हुआ था। जिस तरह के दबाव का सामना उन्हें करना पड़ा था, वो इस वक्त अच्छी कंडीशन में नहीं हैं कि मैदान में आ सकें। अभी उन्हें मैदान में आने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।"

Quick Links