IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और टीम को एकमात्र हार अपने नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में मिली थी। हालाँकि, उनके आते ही टीम की जीत हुई और पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात ने सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। हार्दिक की अगुवाई गत में विजेता गुजरात टाइटंस ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। हालाँकि, टीम की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर कार्रवाई हुई और उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर-रेट की वजह से लगाया गया है।
आईपीएल की मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक,
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 13 अप्रैल 2023 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम की पहली गलती है, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। हालांकि एक समय मैच फंस चुका था लेकिन राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिला दी।
अंत तक मैच जाने से नाराज नजर आये थे कप्तान हार्दिक पांड्या
गुजरात की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पंजाब को कम स्कोर पर आउट करने के बावजूद, मुकाबला आखिरी ओवर तक जायेगा। उन्होंने मैच के बाद कहा था,
ईमानदारी से कहूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता है कि मैच इतना आखिर तक जाए। इस गेम से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जब तक मैच खत्म ना हो जाए तब तक आप जीत नहीं मान सकते हैं, यही इस गेम की खूबसूरती है। हमें कुछ चीजों पर काम करना होगा। हमें मिडिल ओवर्स में रिस्क लेकर तेजी से रन बनाने होंगे ताकि मुकाबला इतना करीब ना जाए। मैं मैच को और पहले ही खत्म करना चाहूंगा। मैं आखिरी ओवर तक मैच ले जाने का पक्षधर नहीं हूँ।