रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। मुस्लिम धर्म के लोग इस पाक महीने में अल्लाह की खूब इबादत करते हैं। वहीं, अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) इस समय आईपीएल (IPL 2023) खेलने के लिए भारत आये हुए हैं, लेकिन इस दौरान वो अल्लाह को याद करना नहीं भूल रहे। बता दें कि आईपीएल में राशिद गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की ओर से खेल रहे हैं। बीते मंगलवार को गुजरात ने सीजन में अपना दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC v GT) के खिलाफ खेला था। दोनों टीमें के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था।
मैच में दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों के विकेट चटकाए और गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया। मैच के बाद राशिद ने बुधवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की, जिसमें वो और उनके हमवतन खिलाड़ी नूर अहमद सहरी करने बैठे हैं। इस दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इन्हें ज्वाइन करने पहुंच जाते हैं और सहरी का मजा लेते हैं। सोशल मीडिया पर राशिद की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
राशिद खान ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
सहरी स्किपर के साथ, आपका हमारे साथ जुड़ना बहुत अच्छा है।
सहरी करने के बाद राशिद फजर की नमाज अदा करने के लिए निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में हासिल की लगातार दूसरी जीत
गौरतबल है कि गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत बेहद शानदार रही है। टीम ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज की। कल खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर खड़ा था जिसे गुजरात ने साई सुदर्शन की 48 गेंदों में खेली नाबाद 62 रनों की पारी की मदद से 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।