IPL 2023 - भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ बड़ा करेगा गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने की भविष्यवाणी

साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी प्रभावित हैं। हार्दिक ने सुदर्शन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर डाली। उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन अगले दो सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारत के लिए काफी बेहतरीन काम करेंगे।

आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है।

टीम को मिली इस जीत में साई सुदर्शन का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में पारी को संभाला और अंत तक टिके रहकर टीम को जीत दिलाई। सुदर्शन ने 48 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ आखिर के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन की काफी तारीफ की। उन्होंने इस बल्लेबाज को लेकर कहा,

साई सुदर्शन काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसका क्रेडिट सपोर्ट स्टाफ और खुद सुदर्शन को जाता है। पिछले 15 दिनों में उन्होंने जितनी बल्लेबाजी की है और जितनी मेहनत की है उसका रिजल्ट अब दिख रहा है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो अगले दो सालों में वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ बड़ा करेंगे।

आपको बता दें कि साई सुदर्शन तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वो अभी सिर्फ 21 साल के ही हैं। आने वाले दिनों में वो काफी रन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment