IPL 2023 - एम एस धोनी की टीम को हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) की काफी तारीफ की। इसके अलावा ये भी कहा कि एक समय सीएसके की टीम 200 से ऊपर का स्कोर बनाती हुई दिख रही थी लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें 178 के टार्गेट पर रोककर काफी अच्छा काम किया।

अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 92 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 15 और राशिद खान ने 10 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

राशिद खान काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या अपनी टीम के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। मुकाबले के बाद उन्होंने इस जीत को लेकर कहा,

निश्चित तौर पर मैं इस जीत से काफी खुश हूं। हमने अपने आपको मुश्किल परिस्थितियों में डाल दिया था लेकिन आखिर में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने काफी शानदार काम किया। पहली पारी के बाद हम खुश थे क्योंकि एक स्टेज पर ऐसा लग रहा था कि सीएसके 200 रन बना देगी। हालांकि बीच में कुछ विकेट निकालकर हमने ऐसा नहीं होने दिया। राशिद खान काफी उपयोगी प्लेयर हैं। विकेट लेने के अलावा वो जरूरत के समय रन भी बनाते हैं। हालांकि आज मैंने और शुभमन ने जिस तरह का शॉट खेला वो सही नहीं था। हमें और जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता