IPL 2023 - हरप्रीत बरार ने बताया कि पहला ओवर महंगा जाने के बाद किस तरह से उन्होंने जबरदस्त वापसी की

हरप्रीत बरार ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
हरप्रीत बरार ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब उनके पहले ओवर में ज्यादा रन पड़ गए तो फिर उन्होंने किस तरह से वापसी की और उनकी क्या रणनीति रही।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब मजबूती से टार्गेट का पीछा कर रही थी तब हरप्रीत बरार ने 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने खतरनाक दिख रहे फिल साल्ट, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो और मनीष पांडे का विकेट निकाला। यही वजह रही कि पंजाब ने ये मुकाबला जीत लिया।

मैंने बल्लेबाजों को फ्रंट फुट पर खिलाने की कोशिश की - हरप्रीत बरार

हरप्रीत बरार ने मैच के बाद अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे इस पिच पर गेंदबाजी करके मजा आया। मैंने पहले ओवर में 13 रन दे दिए थे और इसी वजह से मैं थोड़ा नर्वस था। हालांकि मुझे भरोसा था कि इस पिच पर वापसी कर सकता हूं। पहले ओवर में गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और इसी वजह से खिलाड़ी बैकफुट पर काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे। मैंने इसके बाद फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और बल्लेबाजों को फ्रंट फुट पर खिलाया। राहुल चाहर ने भी पावरप्ले के बाद दूसरे छोर से दबाव बनाया और इससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली। हम दोनों ने ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डालने का प्लान बनाया ताकि बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता चला जाए।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम विस्फोटक शुरूआत के बावजूद 136 रन तक ही पहुंच पाई।

Quick Links