आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं और उनके न होने की वजह से टीम में कुछ बदलाव हुए। बदलाव के कारण पंजाब किंग्स ने हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) को भी प्लेइंग XI में जगह दी, जिनके पिछले और आज के मुकाबले के बीच 3981 दिनों का अंतराल रहा।
छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत सिंह को आईपीएल में 2010 में डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने करियर का पहला आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद अगले दो सीजन वह पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे। उन दो सीजन में उन्हें तीन मुकाबले खेलने को मिले। इसके बाद 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हरप्रीत को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया।
वहीं इस बार आईपीएल 2023 के पहले हुए ऑक्शन में 31 वर्षीय खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स ने भरोसा दिखाया और 40 लाख रुपये की रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ा।
लम्बे समय बाद वापसी करने वाले हरप्रीत सिंह ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 22 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे।
आईपीएल में दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा अंतराल के बाद खेलने वाले खिलाड़ी बने हरप्रीत सिंह भाटिया
हरप्रीत सिंह भाटिया ने आज के मुकाबले से पहले अपना आखिरी मैच 19 मई, 2012 को खेला था। इस तरह उनके दो आईपीएल मैचों के बीच 3981 दिन का अंतराल रहा, जो कि आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के नाम था जिनके दो आईपीएल मैचों के बीच 3962 दिनों का अंतर था। वेड 2011 में आखिरी बार आईपीएल खेले थे और फिर उन्हें 2022 में गुजरात टाइटंस ने मौका दिया।
भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड पहले श्रीवत्स गोस्वामी के नाम था, जो 2181 दिनों के बीच में दो मैच खेले थे।