IPL 2023 से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) कागजों पर एक बेहद मजबूत टीम नजर आ रही थी लेकिन अपने शुरूआती छह मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं दिखा है। हैदराबाद ने छह में से चार मुकाबले हारे हैं और अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। टीम को ओपनिंग में अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही थी, इसीलिये पिछले मुकाबले में उन्होंने हैरी ब्रूक (Harry Brook) के साथ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पारी की शुरुआत करवाई और इस जोड़ी ने ठीक शुरुआत दी थी। वहीं टीम के हेड कोच ब्रायन लारा ने भी पुष्टि कर दी है कि आगामी मुकाबलों में इसी जोड़ी से पारी की शुरुआत करवाई जाएगी।
ब्रायन लारा ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभिषेक शर्मा चोटिल थे, इसी वजह से उन्हें टॉप ऑर्डर में कुछ बदलाव करने पड़े। अन्यथा अभिषेक और मयंक अग्रवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करती।
चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए, लारा ने कहा,
जाहिर है, हैरी ब्रूक को टॉप ऑर्डर में लाने की कोशिश से शतक आया। अगर आप कह रहे थे कि टूर्नामेंट की शुरुआत में आपके पास कौन सी टीम होगी, अगर अभिषेक फिट होते तो वह और मयंक अग्रवाल होते। लेकिन हैरी ब्रूक ने पारी को कुछ गति दी है कि वह रन बनाने में सक्षम हैं, आप देख सकते हैं कि उनका इरादा रन बनाने का है जो बहुत अच्छा है।
अभिषेक शर्मा को सनराइज़र्स हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में ओपनर के तौर पर खिलाया था लेकिन वह फ्लॉप रहे थे। इसके बाद टीम ने उन्हें कुछ मुकाबलों के लिए बाहर कर दिया था, जो संभवतः चोट से उबरने के लिए किया गया था। वहीं ब्रूक को मध्यक्रम से टॉप ऑर्डर में लाया गया था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बेहतरीन शतक लगाया था।
आगामी मुकाबलों में हैदराबाद को अच्छा करना है तो टॉप ऑर्डर से रनों का आना काफी महत्वपूर्ण है। देखना होगा कि यह जोड़ी किस तरह का प्रदर्शन करती है।