IPL 2023 - मुझे आउट होने की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी...हैरी ब्रूक ने धुआंधार शतक को लेकर दी प्रतिक्रिया

हैरी ब्रूक का शानदार शतक (Photo Credit - IPLT20)
हैरी ब्रूक का शानदार शतक (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनकी रणनीति क्या थी। हैरी ब्रूक के मुताबिक वो इस मुकाबले में बिल्कुल भी डरकर नहीं खेले और उन्हें आउट होने की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी।

ईडेन गार्डेन में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये इस आईपीएल सीजन का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में हैरी ब्रूक का अहम योगदान रहा। उन्होंने 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए। जवाब में केकेआर की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रनों तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मुझे आज किसी की परवाह नहीं थी - हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और मुकाबले के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये काफी स्पेशल नाइट थी। मुकाबला थोड़ा रोमांचक हो गया था लेकिन आखिर में हमने जीत हासिल की। कई सारे लोग कहते हैं कि बल्लेबाजी के लिए टॉप ऑर्डर सबसे अच्छी जगह है। मैं खुश हूं कि टीम की जो जरूरत थी उसके हिसाब से खेला। ये पारी मेरी बेस्ट पारियों में से एक है। मेरे हिसाब से कुछ मैचों के बाद मैं अपने ऊपर कुछ ज्यादा ही दबाव डाल रहा था। आप सोशल मीडिया को देखते हैं तो वहां पर लोग कई तरह की बकवास करते हैं। मैं आज इस मूड में गया था कि मुझे किसी की परवाह नहीं है।

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक को ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दाम में खरीदा गया था और इसी वजह से उनके ऊपर बड़ी पारी खेलने का काफी दबाव था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता