सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के बाद भारतीय फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब भले ही उनकी तारीफ हो रही है लेकिन इस शतक से पहले तक कई सारे ऐसे भारतीय फैंस थे जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे लेकिन उन्होंने अब सबका मुंह बंद कर दिया है।
दरअसल हैरी ब्रूक को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी महंगे दाम में खरीदा था। उनके लिए 13 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी थी लेकिन पहले कुछ मैचों में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। हालांकि केकेआर के खिलाफ मैच में बेहतरीन तरीके से शतक लगाकर उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
कुछ दिनों पहले तक मुझे काफी भला-बुरा कहा जा रहा था - हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक के मुताबिक उन्हें काफी ट्रोल किया गया लेकिन उन्होंने अब सबका मुंह बंद कर दिया है। ब्रूक ने कहा,
अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और लोग आपको बकवास कहकर बुलाते हैं तो फिर आपको अपने ऊपर शक होने लगता है। कई सारे इंडियन फैंस होंगे जो इस वक्त मेरी तारीफ कर रहे होंगे लेकिन कुछ दिनों पहले तक वो मुझे काफी भला-बुरा कह रहे थे। मुझे खुशी है कि अब मैंने उनका मुंह बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जिताने में हैरी ब्रूक का काफी अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हैरी ब्रूक ने सिर्फ 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए। टीम ने उनको ओपन करने के लिए भेजा और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। आगे के मैचों में भी वो ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।