सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर टीम के बैटिंग कोच हेमांग बदानी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम को हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है और उन्हें पूरा यकीन है कि वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक साबित होंगे।
आईपीएल 2023 से पहले हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13 करोड़ से ज्यादा राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन जैसे ही आईपीएल में प्रदर्शन करने की बात आई तो एक मैच को छोड़ कर हैरी ब्रूक सभी मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हैरी ब्रूक केवल 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए और एक बार फिर उन्होंने हैदराबाद के दर्शकों को निराश किया।
हैरी ब्रूक के ऊपर हमें पूरा भरोसा है - हेमांग बदानी
हालांकि हेमांग बदानी का मानना है कि टीम को हैरी ब्रूक पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "ये मोमेंटम का सवाल है। बस उन्हें टच में आना बाकी है। मेरा निश्चित तौर पर ये मानना है कि मिडिल ऑर्डर में बस उन्हें एक बड़ी पारी की जरूरत है। वो एक दिन वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े नामों में से एक होंगे, मुझे इस पर पूरा यकीन है। आपको उन्हें पर्याप्त आइडिया देने होंगे कि किस पिच पर वो किस हिसाब से बल्लेबाजी करें, कैसे शॉट्स खेलें और उनका रोल क्या रहेगा ?"
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने इस आईपीएल सीजन कुल मिलाकर अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 163 रन बनाये हैं, जिसमें 100 रन उनके एक ही मुकाबले में आये थे। बाकी 7 मुकाबलों में वह कुल 63 रन ही बना पाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार खेल की वजह से हैरी ब्रूक पर बड़ी बोली लगी थी लेकिन आईपीएल में वह अपनी काबिलियत को अच्छे से दर्शा नहीं पाए हैं।