IPL 2023 : "बल्लेबाजी से ज्यादा हमारी गेंदबाजी मजबूत" - RCB के खिलाड़ी ने अपनी टीम को लेकर दी प्रतिक्रिया 

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था
हर्षल पटेल मौजूदा सीजन में डेथ ओवेर्स में अच्छा कर रहे हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटेल ने कहा है कि उनकी टीम की गेंदबाजी वर्तमान में बल्लेबाजी की तुलना में ज्यादा मजबूत है।

हर्षल पटेल ने 190 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को खेले मुकाबले में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

हमारी गेंदबाजी हमारी बल्लेबाजी से मजबूत - हर्षल पटेल

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अपनी टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से बातचीत करते हुए, हर्षल ने RCB के पिछले सात मैचों में प्रदर्शन के आधार पर बताया कि वर्तमान स्थितियों में उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजी से ज्यादा मजबूत है। हर्षल पटेल ने कहा,

मुझे लगता है कि ऐसी स्थितियों में हमारी गेंदबाजी विभाग बल्लेबाजी से अधिक मजबूत है क्योंकि हमने दो बार 175 की रनों का बचाव किया है। आज भी हमारी बल्लेबाजी पार स्कोर से 5-7 रन ही आगे थी, लेकिन यह एक बड़ा स्कोर नहीं था जो आसानी से बचाया जा सके।

हर्षल ने आगे बात करते हुए बताया कि जब उन्हें पहली तीन गेंदों में 10 रन पड़े तो उनकी मानसिकता क्या थी। उन्होंने कहा,

मानसिकता यह थी कि पिच धीमी होने के कारण धीमी गेंद डालना मुश्किल होगा और गेंद थोड़ा मुलायम था। जब अश्विन ज्यादातर लेग साइड की तरफ मारने की कोशिश कर रहे थे तो मैं उनसे दूर रहने वाली धीमी गेंद डालने की कोशिश कर रहा था और अगर कोई मुझे उस लाइन से चौके मार देता तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बैंगलोर की टीम अपने सात लीग मैचों में से अब चार जीत हासिल कर चुकी है और उनमें से तीन जीत उन्होंने अपने टोटल का बचाव करते हुए हासिल की हैं। फिलहाल आरसीबी अंकतालिका में आठ अंकों के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now