आईपीएल 2023 (IPL) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में वो सबकुछ देखने को मिला जिसकी फैंस उम्मीद करते हैं। मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो। आखिरी गेंद पर आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करना चाहा लेकिन वो इसमें भी गलती कर बैठे और आरसीबी ने मुकाबला गंवा दिया।
पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर जाकर ये मुकाबला अपने नाम किया। उनके लिए मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली।
हर्षल पटेल सही तरह से 'मांकडिंग' भी नहीं कर पाए
हालांकि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले जो कुछ ड्रामा देखने को मिला उससे हर कोई हैरान रह गया। हर्षल पटेल ने चालाकी दिखाते हुए रवि बिश्नोई को मांकड़ के जरिए आउट करने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को विकेट पर नहीं लगा पाए। उस वक्त अगर वो गेंद को विकेट पर लगा देते तो फिर रवि बिश्नोई आउट हो जाते और आरसीबी जीत जाती क्योंकि लखनऊ का वो आखिरी विकेट ही था और बिश्नोई क्रीज से बाहर थे।
हर्षल पटेल से गलती ये हुई कि अपने बॉलिंग पर जाते वक्त वो विकेट पर नहीं मार पाए और चूक गए और जब वो आगे निकल गए और अपना गेंदबाजी का एक्शन पूरा कर लिया तब थ्रो के जरिए विकेट पर मारा लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य करार दिया और फिर आखिरी गेंद पर बाई के रूप में एक रन लेकर लखनऊ ने जीत हासिल कर ली।
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के 38.3.1.2 निमय के तहत अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दी है वो भी तब जब गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा कर लिया हो यानी गेंदबाज गेंद फेंकने के रिलीज पॉइंट तक पहुंच गया हो तो गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सकता है। इसी वजह से रवि बिश्नोई को आउट नहीं दिया गया।