IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसे मिली गुजरात टाइटंस को जीत, शुभमन गिल ने खोला राज, देखें वीडियो

शुभमन गिल ने बताया मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसे मिली जीत (PC: GT Instagram)
शुभमन गिल ने बताया मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैसे मिली जीत (PC: GT Instagram)

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल (IPL) 2023 के 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले (GT vs MI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में मुंबई की टीम ने 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। यह गुजरात की इस सीजन पांचवीं जीत थी। इसी के साथ गुजरात की टीम 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

"यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीत है" - शुभमन गिल

वहीं, इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मुंबई के खिलाफ मिली जीत पर अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शुभमन कहते हैं, "मुझे लगता है कि रनों के अंतर और करीबी मैच के लिहाज से यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीत है। इसलिए मेरे हिसाब से हम सही रास्ते पर हैं। निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था।"

गिल ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी (मुंबई इंडियंस) बल्लेबाजी लाइन अप आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी लाइन अप में से एक है। लेकिन जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाज हार्दिक भाई और शमी ने नई गेंद से गेंदबाजी की और उन पर दबाव बनाया। उसका फायदा स्पिनरों ने उठाया और विकेट चटकाए।"

वहीं अंत में शुभमन ने दर्शकों को धन्यवाद कहते हुए कहा कि हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद और उम्मीद है कि जब भी हम यहां खेलेंगे तो उतनी ही भीड़ रहेगी।

बता दें कि मुंबई के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। गिल के अलावा डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर 46 रन और अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजों में नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं हार्दिक पांड्या भी रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा विकेट लेने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment