आईपीएल 2023 (IPL 2023) के तीसरे मुकाबले में आज (1 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस मैच से पहले ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए एक खास संदेश भेजा है। पंत ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि वह भी इस मैच के लिए तैयार हैं और वो टीम के 13वें खिलाड़ी हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। हालांकि, पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं और फिलहाल वह अपने घर पर हैं।
मैं 13वां खिलाड़ी हूं - ऋषभ पंत
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगाने को कहा जा रहा है। वहीं, इस पर ऋषभ पंत ने कमेंट करते हुए कहा कि वह टीम के 13वें खिलाड़ी हैं।
पंत ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैं 13वां खिलाड़ी हूं क्योंकि इम्पैक्ट रूल है नहीं तो 12वां खिलाड़ी होता।" वहीं, अब पंत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने हाल ही में के रिप्लेसमेंट के तौर पर बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया है।
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्क्वॉड: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे और राइली रूसो।