गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के बावजूद एम एस धोनी के लिए खुशी जताई है और कहा कि किस्मत में यही लिखा था कि उन्हें धोनी से हारना है।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
मुझे एम एस धोनी के लिए काफी खुशी है - हार्दिक पांड्या
इसके साथ ही गुजरात टाइटंस का एक और सीजन ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने एम एस धोनी को लेकर खुशी जताई है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मैं एम एस धोनी के लिए काफी खुश हूं। किस्मत में यही लिखा था कि मुझे उनके खिलाफ हारना है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और एम एस धोनी दुनिया के बेहतरीन इंसान में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान ने मेरे ऊपर काफी कृपा की है लेकिन आज एम एस धोनी का दिन था।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ। एम एस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने एक रोमांचक जीत हासिल की।