IPL 2023 - मुझे यकीन था कि मैं मुकाबला जिता दूंगा...शाहरुख खान ने पंजाब किंग्स को जीत दिलाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

शाहरुख खान ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
शाहरुख खान ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रमुख बल्लेबाज शाहरुख खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में टीम को जीत दिलाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने इस मुकाबले में अपने धुआंधार पारी से टीम को मैच जिताया और इसके बाद कहा कि मेरे अंदर काफी ताकत है और इसी वजह से मैं सीधे शॉट लगाने की कोशिश करता हूं। शाहरुख के मुताबिक उन्हें पूरा भरोसा था कि वो आखिरी ओवर में मैच को फिनिश कर देंगे।

दरअसल टार्गेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 139 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सिकंदर रजा भी अहम मौके पर आउट हो गए और इसके बाद जिम्मेदारी पूरी तरह से शाहरुख खान के ऊपर आ गई। उन्होंने सिर्फ 10 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

मुझे अपने ऊपर विश्वास था कि मैं जिता दूंगा - शाहरुख खान

मैच के बाद शाहरुख खान ने टीम को मिली जीत और अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

टीम को जीत दिलाने के बाद मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। चेज के दौरान गेम में बने रहना जरूरी था। सिकंदर रजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मेरे लिए स्टेज सेट कर दिया था। मैं गेंद के हिसाब से खेलने की कोशिश कर रहा था। प्रैक्टिस में जो किया वो काम आ रहा है। मैं पावरफुल हूं तो इसी वजह से चीकी शॉट्स नहीं लगाता हूं। मैं अपने मसल्स का प्रयोग करते हुए सीधे शॉट मारने का प्रयास करता हूं। मुझे पूरा भरोसा था कि मैं आखिरी ओवर में मैच फिनिश कर दूंगा।

आपको बता दें कि पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर इस टार्गेट को अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment