चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद पर आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल जिताने वाले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को समर्पित की है और इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उस आखिरी गेंद के वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था और वो किस दिशा में शॉट लगाना चाहते थे।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
सीएसके को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद लेग साइड की दिशा में डाल दी और जडेजा ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेलकर चौका लगा दिया।
ये जीत एम एस धोनी के नाम - रविंद्र जडेजा
हालांकि रविंद्र जडेजा का कहना है कि वो लेग की बजाय सीधे शॉट लगाना चाहते थे क्योंकि मोहित शर्मा स्लोअर गेंद डाल सकते थे। उन्होंने कहा,
अपने होम क्राउड के सामने पांचवीं बार आईपीएल का टाइटल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। फैंस पूरी रात बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे। मैं अपने सीएसके फैंस को शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं इस जीत को अपनी टीम के खास सदस्य एम एस धोनी को समर्पित करता हूं। मैं बस सोच रहा था कि मुझे अपना बल्ला घुमाना है। मैं सीधे शॉट लगाने के बारे में सोच रहा था क्योंकि मोहित शर्मा धीमी गेंद भी डाल सकते हैं।