गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2023 (IPL) के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी टीम के इस परफॉर्मेंस पर खुशी जताई है और कहा है कि उन्हें खिलाड़ियों पर काफी गर्व है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों की काफी तारीफ की और कहा कि वो गेंदबाजों को काफी ज्यादा महत्व देते हैं और वो हमेशा बॉलर्स के ही कप्तान रहेंगे।
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम को एक और हार मिली और अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली वो पहली टीम हैं।
गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। टीम की तरफ से दो तेज गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और मोहित शर्मा ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।
मैं हमेशा गेंदबाजों का कप्तान रहुंगा - हार्दिक पांड्या
कप्तान हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजों से काफी ज्यादा प्रभावित दिखे और कहा कि हमेशा बल्लेबाज सारा क्रेडिट ले जाते हैं लेकिन वो बॉलर्स को काफी ज्यादा महत्व देते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा,
गेंदबाज मेरे दिल के काफी करीब हैं। कई बार होता ये है कि बल्लेबाज काफी सारा क्रेडिट ले जाते हैं लेकिन मेरे लिए मैं हमेशा गेंदबाजों का कप्तान रहुंगा और सुनिश्चित करुंगा कि उन्हें वो मान-सम्मान मिले जिसके वो हकदार हैं। मुझे खिलाड़ियों पर काफी गर्व है कि हमने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बना ली है।