गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा एम एस धोनी के फैन रहेंगे और कोई बहुत बुरा इंसान ही होगा जो उनसे नफरत करता हो।
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक तरफ से चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी होंगे तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। हालांकि पांड्या का कहना है कि वो एम एस धोनी के फैन हमेशा रहेंगे।
गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान धोनी के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को धोनी का बहुत बड़ा फैन बताया।
मैंने माही भाई को सिर्फ देखकर ही काफी कुछ सीखा है - हार्दिक पांड्या
पांड्या ने कहा "कई सारे लोगों को लगता है कि माही भाई काफी सीरियस रहते हैं। मैं उनको महेंद्र सिंह धोनी की तरह नहीं देखता हूं और जोक क्रैक करता हूं। निश्चित तौर पर मैंने उनसे कई सारी चीजें सीखी हैं। कई सारी पॉजिटिव चीजें मैंने उन्हें सिर्फ देखकर ही सीखी हैं। मेरे लिए वो एक अच्छे दोस्त, प्यारे भाई की तरह हैं जिनके साथ मैं प्रैंक करता हूं और काफी चिल रहता हूं। मैं हमेशा एम एस धोनी का फैन रहूंगा। धोनी से नफरत करने के लिए आपको बहुत बुरा इंसान बनना पड़ेगा।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान तीनों ही मैचों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि इस बार मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड में है और इसी वजह से एम एस धोनी की टीम गुजरात टाइटंस के ऊपर भारी पड़ सकती है।