IPL 2023 - इस गेम को भूल जाइए...इरफान पठान ने यश दयाल को खास संदेश देकर किया मोटिवेट

Nitesh
यश दयाल को इरफान पठान का संदेश
यश दयाल को इरफान पठान का संदेश

गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक खास मैसेज दिया है। यश दयाल केकेआर के खिलाफ मैच में 29 रन डिफेंड नहीं कर पाए और रिंकू सिंह ने उनके ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। इरफान पठान ने रिंकू सिंह को मोटिवेट करते हुए कहा कि इस गेम को पूरी तरह से भूल जाइए और मजबूती से डटे रहिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

यश दयाल को इरफान पठान का खास संदेश

यश दयाल पांच छक्के खाने के बाद काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे और गुजरात के प्लेयर्स ने उन्हें सांत्वना दी। अब इरफान पठान ने भी एक ट्वीट कर यश दयाल का हौंसला बढ़ाया है।

इरफान पठान ने अपने ट्वीट में कहा "इस गेम को भूल जाइए, जैसे आप उन दिनों को भूल जाते थे, जब मैदान में आपका अच्छा दिन जाता था। अगर आप मजबूती से डटे रहेंगे तो फिर चीजें पलटेंगीं।"

Hey Yash Dayal buddy forget about today’s game like you forget about the Good days on the field to move on to the next one. If you stay strong, you will be able turn things around. @gujarat_titans

आपको बता दें कि एक ही ओवर में पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल अब एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो आईपीएल इतिहास में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम बेसिल थम्पी का है जिन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटाये थे। यश दयाल ने अपने स्पेल में 69 रन दिए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment