आरसीबी ने अपने तूफानी गेंदबाज को मुंबई इंडियंस को किया ट्रेड, पिछले तीन साल से लगातार नहीं मिल रहा था खेलने का मौका

जेसन बेहरनडॉर्फ इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं
जेसन बेहरनडॉर्फ इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं

आईपीएल ऑक्शन (IPL) की डेट नजदीक आ रही है और उससे पहले सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स को ट्रेड कर रही हैं। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को ट्रेड कर दिया है। आरसीबी ने बेहरनडॉर्फ को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 75 लाख की रकम में खरीदा था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

Ad

जेसन बेहरनडॉर्फ की अगर बात करें तो वो पिछले पांच साल से आईपीएल का हिस्सा थे लेकिन इनमें से चार साल उन्होंने केवल बेंच पर बैठकर ही गुजार दिए। आईपीएल 2018 से लेकर 2020 तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें केवल 2019 के सीजन में ही खेलने का मौका मिला था। उस साल उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे। साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया था। टूर्नामेंट के पहले हाफ में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था और जब यूएई में मुकाबले शुरू हुए तब तक हेजलवुड की वापसी हो चुकी थी।

मुंबई इंडियंस टीम में कई दिग्गज तेज गेंदबाज हैं

मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज हैं और जेसन बेहरनडॉर्फ के आने से उनकी गेंदबाजी और मजबूत हुई है। देखने वाली बात होगी कि इस बार के सीजन में उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। आगामी मिनी ऑक्शन में प्रत्येक टीम कम से कम 5 करोड़ की रिज़र्व राशि के साथ ऑक्शन की शुरुआत करेगी क्योंकि सैलरी पर्स को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ अधिक है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करती है या रिलीज़ करती है, तो पर्स बैलेंस और भी बड़ा हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications