IPL 2023 - जीत के बाद केकेआर के दिग्गज बल्लेबाज के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई, अहम वजह आई सामने

जेसन रॉय आउट होकर जाते हुए (Photo Credit - IPLT20)
जेसन रॉय आउट होकर जाते हुए (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक जबरदस्त जीत हासिल की। हालांकि इस जीत के बाद टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के ऊपर बड़ी कार्रवाई भी की गई। जेसन रॉय के ऊपर उनके मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया। इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 200/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 179/8 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह से टीम को 21 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर को पिछले कई मैचों से लगातार हार मिल रही थी लेकिन इस मैच में जीत के साथ उन्होंने वापसी की है।

जेसन रॉय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया

केकेआर के लिए इस मुकाबले में जेसन रॉय ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 गेंद में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान जेसन रॉय ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। जेसन रॉय को विजयकुमार वैशाक ने बोल्ड किया। हालांकि जब जेसन आउट होकर जाने लगे तो उन्होंने गुस्से में विकेट के बेल्स पर हिट किया और इसी वजह से आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आईपीएल की वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई।

जेसन रॉय की अगर बात करें तो जबसे उन्होंने इस सीजन केकेआर के लिए खेलना शुरू किया है, उनका परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने लगभग हर एक मुकाबले में बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसी वजह से केकेआर की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। टीम जेसन रॉय से आगे के मैचों में भी इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता