IPL 2023 : जोस बटलर ने बनाया एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड

जॉस बटलर, राजस्थान रॉयल्स (इमेज - बीसीसीआई/आईपीएल)
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

इंग्लैंड के खतरनाक टी-20 खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने एक नहीं बल्कि कई सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2023 में जोस बटलर का बल्ला ज्यादा रन नहीं बना पाया, बल्कि वो पांच बार 0 पर आउट हो गए।

राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने शून्य पर आउट होने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में जोस बटलर कुल 5 बार 0 पर आउट हुए। आईपीएल के इतिहास में अभी तक कोई भी खिलाड़ी एक ही सीजन में पांच बार शून्य पर आउट नहीं हुआ था। जोस बटलर ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं, जो एक ही सीजन में 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

इस सीजन में बटलर ने बनाए 392 रन

इस सीजन में जोस बटलर ने कुल 14 मैच खेले और 14 पारियों में 28.00 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 392 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, वहीं उनका उच्चतम स्कोर 95 रनों का रहा है।

बटलर की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं। उनकी टीम इस सीजन से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर कोई दूसरी टीम हार जाए तो उनके पास प्लेऑफ में जाने का मौका हो सकता है। इसका मतलब है कि राजस्थान की टीम अब प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर है।

राजस्थान की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक गई थी, जहां उन्हें गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीजन में राजस्थान को फाइनल तक ले जाने में उनके ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का बड़ा हाथ था।

बटलर ने पिछले सीजन में 863 रन बनाए थे और फैन्स उम्मीद कर रहे थे क्या वो विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं। बटलर ने 17 मैचों की 17 पारियों में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उस सीजन में बटलर ने 4 अर्धशतक और 4 शतक लगाए थे।

Quick Links