रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने लंबे समय के बाद मैदान में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोश हेजलवुड ने कहा कि कुछ महीनों तक इंजरी से बाहर रहने के बाद उन्होंने वापसी की है और मुकाबला खेलकर उन्हें काफी अच्छा लगा।
जोश हेजलवुड काफी समय से इंजरी का शिकार थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गए थे और इसके बाद उनका वनडे सीरीज के लिए भी चयन नहीं हुआ था। इसके बाद आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद जताई गई लेकिन इसके बाद खबरें आईं कि वो पहले कई मुकाबलों तक नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अब जोश हेजलवुड ने मैदान में वापसी कर ली है। उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया। हेजलवुड की वापसी अच्छी भी रही। उन्होंने अपने 3 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए। चार महीनों में हेजलवुड का ये पहला मुकाबला है।
लंबे समय बाद मैदान में आकर काफी अच्छा लग रहा है - जोश हेजलवुड
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोश हेजलवुड ने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मेरी बॉडी काफी अच्छा महसूस कर रही है। मैदान में आकर खेलना काफी शानदार रहा। ट्रेनिंग में और मैच खेलने में काफी अंतर होता है। इस वक्त मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज मैंने 20 ओवर फील्डिंग की और तीन ओवर गेंदबाजी की। इसलिए ये अभी पहली शुरूआत है।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2023 में जोश हेजलवुड के खेलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हेजलवुड को आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए बल्कि उन्हें आगामी एशेज सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। क्लार्क के मुताबिक आईपीएल में खेलकर एशेज सीरीज के लिए बेहतर तैयारी नहीं हो पाएगी।