रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2023 (IPL) में अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस अहम मैच से पहले टीम के लिए एक राहत की खबर आई है। आरसीबी के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इसी वजह से अब ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या वो मैच खेल सकते हैं।
जोश हेजलवुड काफी समय से इंजरी का शिकार थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गए थे और इसके बाद उनका वनडे सीरीज के लिए भी चयन नहीं हुआ था। इसके बाद आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद जताई गई लेकिन इसके बाद खबरें आईं कि वो पहले सात मुकाबलों तक नहीं खेल पाएंगे।
आरसीबी ने जोश हेजलवुड की तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर
आरसीबी ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं और अब जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी स्टार्ट कर दी है। उन्हें नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। आरसीबी ने खुद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। आरसीबी ने लिखा कि हेजलवुड अब बेहतर होते जा रहे हैं।
जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो इस गेंदबाज ने पिछले सीजन कुल 12 मुकाबले खेले थे और 20 विकेट चटकाए थे। यही वजह थी कि उनकी कमी आरसीबी को काफी खल रही थी। रीस टोप्ली भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर हो गई थी। टीम ने अभी तक पांच में से दो ही मुकाबले जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त आठवें पायदान पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेगी कि जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट होकर जल्द से जल्द वापसी करें। क्योंकि अब टीम को अगले कुछ मैच लगातार जीतने ही होंगे और इसके लिए गेंदबाजी का मजबूत होना काफी जरूरी है।