IPL 2023 - आरसीबी को लगा बड़ा झटका, पहले मैच में नहीं खेलेगा ये दिग्गज बल्लेबाज, प्रमुख खिलाड़ी भी कई मैचों से बाहर

आरसीबी टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं
आरसीबी टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं

आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुरूआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी वजह से आरसीबी की शुरूआत खराब हो सकती है।

जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो वो काफी समय से चोटिल चल रहे थे। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला था। वो लगातार अपनी इंजरी से जूझ रहे थे। आरसीबी की टीम को ज्वॉइन करने से पहले जोश हेजलवुड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम से सलाह लेंगे।

ग्लेन मैक्सवेल पैर की चोट से जूझ रहे हैं

वहीं ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने हिस्सा लिया था लेकिन अभी तक वो अपने पैर की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हुए थे और उसी वजह से बिग बैश लीग से बाहर हो गए थे।

आरसीबी के एक और प्रमुख खिलाड़ी वनिंदू हसरंगा भी टीम के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंटरनेशनल मुकाबलों की वजह से वो 8 अप्रैल के बाद ही आरसीबी टीम को ज्वॉइन कर पाएंगे। ऐसे में टीम को पहले कुछ मैचों में बिना अपने प्रमुख खिलाड़ियों के खेलना पड़ सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची है लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई है। पिछली बार भी आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। एक बार फिर टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं और देखने वाली बात होगी कि टूर्नामेंट के दौरान परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता