गुजराज टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इतिहास रच दिया। जोशुआ लिटिल आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले आयरलैंड (Ireland Cricket team) के पहले खिलाड़ी बने।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा को अपना शिकार बनाया।
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी। बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेने के बाद जोशुआ लिटिल ने खुलासा किया कि मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत का उन्हें फायदा मिला। लिटिल ने कहा, 'मैच से पहले मैंने हार्दिक पांड्या से बातचीत की और हमनें इस बारे में बातचीत की थी कि चीजों को आसान और साधारण रखना है। योजना थी कि हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करूं और खुश हूं कि आज ऐसा कर सका।'
जोशुआ लिटिल पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'सीजन का पहले मैच में हमेशा घबराहट बनी रहती है। मैं अब अच्छी तरह सेटल हो चुका हूं।' लिटिल ने ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में कहा, 'पिच देखने के बाद मैंने बस बैक ऑफ द लेंथ गेंद डालने की कोशिश की और गेंद को अपना काम करने का मौका दिया।'
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की यह 9 मैचों में छठी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।